Numerology: जानिए जन्मदिन के हिसाब से कैसा रहेगा आपका और दूसरों का दिन
मूलांक यानी कि अपनी जन्म की तारीख से जानिए कैसा है आपका भविष्य, बिजनेस, नौकरी , धन में लाभ मिलेगा या नुकसान। साथ ही जानिए दूसरों का भी कैसा रहेगा दिन...
धर्म डेस्क: अंक शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है। जिसके द्वारा आसानी से आप अपने भविष्य के बारें में अंको के द्वारा जान सकते है। इतना ही नहीं आप खुद के साथ-साथ दूसरों के बारें में भी हर बात जान सकते है कि उसका फ्यूचर क्या है, नौकरी, बिजनेस, प्यार, हेल्थ में क्या लाभ है और क्या हानिकारक साबित हो सकता है। जानिए इसी तरह अपने बर्थ के डेट से आसानी से जान सकते है। जानिए कैसे जाएगा आपके और दूसरों का दिन।
ऐसे देखे डेट बर्थ से आपका भविष्य
मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है। हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है। यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है।
आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है। मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं। जिन लोगों का जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है वे अपने जन्मदिनांक को आपस में जोड़कर मूलांक पा सकते हैं। जैसे जिनका जन्म 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा। (1+1=2)। इसी तरह अन्य मूलांक आपस में जोड़कर निकाले जा सकते हैं। मूलांक आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते है। जानिए ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश से कि आपके मूलांक के अनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मूलांक 1: आज आप शारीरिक रूप से अनफिट महसूस करेंगे। तबीयत थोड़ी डाउन हो सकती है।
मूलांक 2: आज आप सामाजिक काम में हांथ बढाएंगे। चारों तरफ आपकी चर्चायें बन रही हैं।
ये भी पढ़ें:
- सोमवार: शुक्र कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव
- Kartik Maas 2017: कार्तिक मास आज से शुरु, भूलकर भी 4 नवंबर तक न करें ये काम
- कार्तिक मास में तुलसी लगाना होता है शुभ, इस दिशा में लगाने से मिलेगा धन-धान्य
- Dhanteras 2017: सिद्धयोग में बन रहा है धनतेरस और प्रदोष व्रत का संयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
अगली स्लाइड में पढ़े और मूलांको के बारें में