dhanu
धनु: आपकी धनु राशि है और धनु राशि होने से आपके भीतर ऊर्जा व पराक्रम की कमी नहीं होती है। आपको ऊर्जा व जोश से भरे हुए कामों में इनका उपयोग करना चाहिए। आपको खेल-कूद आदि में भाग लेकर अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना चाहिए अर्थात आप खेलों को भी अपने कैरियर के रूप में चुन सकते हैं।
प्रेम संबंधों के लिए कैसा रहेगा ये साल?
सप्तम भाव का स्वामी सप्तम स्थान को पूर्ण दृष्टि से देख रहा है। पूर्ण दाम्पत्य सुख का योग है कवारों को इस साल मनचाहा जीवन साथ मिल जाएगा। युवकों और युवतियों को सितंबर के बाद मजबूत प्रेम-संबंध हासिल होंगे।
विवादित नौजवानों को आपसी जुबानी तकरार से बचकर रहना चाहिए। अधेड़ व्यक्तियों को अपने काम के सिलसिले में जीवन साथी से दूर जाना पड़ सकता है। 6 अप्रैल से 21 जून तक सभी को अपने प्रेम संबंध बचाने चाहिए। छोटी-छोटी गलतफमियों और छोटी-छोटी दूरियों को मन में न पालकर उदारता के साथ अपने संबंधों को निभाए। इस दौरान सावधानी रखने की जरूरत है।
अगली स्लाइड में पढ़िए मकर राशि के बारें में-
Latest Lifestyle News