धर्म डेस्क: साल 2017 आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा, आपका प्यार आपको मिलेगा या नहीं। ऐसा खासतौर पर युवा वर्ग ज्यादा सोचता है। वैसे हर कोई इस नए साल के साथ कई सारी उम्मीदें, नया कार्य शुरू करना जैसी कई बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रण करते है और सोचते है कि आने वाला साल खुशियों और सुख-समृद्धि से भरा हो। साथ ही कई ऐसे भी लोग होते है जो अपनी लव लाइफ को लेकर परेशना और सतर्क रहते है कि रिश्तें हमेशा मिठास भरे हो, कही कुछ गडबड ना हो जाएं। आइए जानते है कि ये साल आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा?
मेष: मेष राशि वालों आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। यह एक अग्नि तत्व राशि है। आप में बाहुबल का प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है। अपने गुस्से को थोड़ा कंट्रोल में रखें, नहीं तो आपको बड़ी हानि हो सकती है। अगर आप अच्छा स्वास्थ्य चाहते हैं तो उसके लिए आपको विशेष प्रयास करना पड़ेगा। वर्ष के उत्तरार्ध में आपको पेट संबंधी समस्या बार-बार हो सकती है।
प्रेम संबंधों के लिए कैसा रहेगा ये साल?
इस मामले में आपको अप्राकृतिक भावों से बचना चाहिए। दाम्पत्य कलह की संभावनाएं बनी हुई है। 9 जून के बाद दाम्पत्य सम्बन्ध बेहतर होंगे और 25 अगस्त के बाद और भी बेहतर। बाद के महीनों में थोड़ी बहुत उठा-पटक चलती रहेगी। 18 अगस्त के बाद रोमांस के क्षेत्र में असफलता मिलने की संभावनाएं कम हो जाएंगी। धार्मिक स्थलों की यात्रा जीवन साथी के साथ किए जाने पर ही शुभफल देगी।
जीवन साथी का साथ अभिष्ठ लाभ-सिद्धि तथा जीवन में भाग्य उन्नति देने वाला साबित होगा जीवन साथी की शुभकामनाओं से समाज में मान-सम्मान मिलेगा और कीर्ति स्थायी होगी। कुंवारों को 6 फरवरी से 9 जून तक फूंक- फूंककर कदम रखने होंगे और 18 अगस्त के बाद शुभ सूचनाएं आपका पीछा करने लगेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़िए वृष राशि के बारें में-
Latest Lifestyle News