edu
हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से कैसे रहेगा साल
स्वास्थ्य की दृष्टि से तुला राशि वालों को पूरे वर्ष आलस्य और रोग की समस्या बनी ही रहेगी। रोगस्थान का स्वामी बृहस्पति ठीक सामने बैठकर अपने घर की वृद्धि कर रहा है। यानि रोग भी बढ़ेगे और शत्रु भी। पानी से होने वाले संक्रमणों और लिवर से संबंधित रोगों से आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
भटकटैया के फूलों को अपने पास रखने से या भटकटैया के फूलों से हवन करने से तकलीफ दूर होगी। 6 फरवरी से 9 जून के बीच विशेष सावधानी बरतनी होगी। 18 अगस्त से वर्ष के अंत तक हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। 13 सितम्बर से लिवर संबंधी समस्याओं का अंत हो जाएगा और बेहतर स्थिति बनेगी। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि कोलेस्ट्रॉल और हृदय संबंधी परेशानियों के प्रति लापरवाही न बरतें।
एजूकेशन
इस राशि के विद्यार्थियों के लिए 26 जनवरी से 6 अप्रैल तक का समय विद्या पाने के लिए बेहद अच्छा है। 6 अप्रैल से 21 जन तक परेशनियों का माहौल रहेगा। 27 अक्टूबर से साल के अंत तक माहौल फिर से अच्छा हो जाएगा। चूंकि तुला राशि वालों के विद्या का स्वामी शनि है जो धनु राशि में वक्री होने की अवस्था में 6 अप्रैल से 21 जून तक तकलीफ देगा।
लिहाजा इस राशि के स्टूडेंटस को इस अवधि में शनि से जुड़े उपाय करने चाहिए। 21 जून को जब शनि वृश्चिक राशि में चला जाएगा तो पंचम स्थान पर उसकी कोई दृष्टि नही रहेगी। बाद में 27 अक्टूबर को जब शनि मार्गी होकर पुनः धनु राशि मे प्रवेश करेगा तक उसकी शुभ दृष्टि फिर से पंचम स्थान यानि विद्यास्थान पर पडे़गी। उस पंचमेश का सपोर्ट आपको मिलेगा।
Latest Lifestyle News