धर्म डेस्क: कुछ दिनों में ही साल 2016 खत्म होने वाला है। जिसके सात ही नए साल का शुभारंभ होगा। हर कोई अपनी तरीके से नए साल का आगमन करता है। पुराने साल की कुछ अच्छी और कुछ यादें अपने साथ ने साल में ले जाते है। साथ ही ये कोशिश करते है कि जो पुराने साल में हुआ है वो आने वाले सालों में न हो। इसके साथ ही हर व्यक्ति के दिमाग में ये बात आने लगती है कि उसका आने वाला साल कैसा होगा। किस क्षेत्र में तरक्की और उनके किस्तमंत का सितारा कितना बुलंद होगा। यह सभी बातें आपके मन में आने लगती है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हम अपनी राशि, नक्षत्र आदि से आने वाले साल के बारें में पूरी जानकारी पा सकते है। इसके आधार पर ये भी जान सकते है कि आपका आने वाला साल आपके आर्थिक, स्वास्थ्य और तरक्की के लिए कितना शुभ और कितना अशुभ जाएगा। जानिए आपके लिए आने वाला साल कितना शुभ और कितना अशुभ साबित होगा। जानिए अपनी राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका साल। क्या कहते है आपके किस्मत के सितारे...
मेष (2017) वृष (2017) मिथुन (2017) कर्क (2017) सिंह (2017) कन्या (2017) तुला (2017) वृश्चिक (2017) धनु (2017) मकर (2017) कुंभ (2017) मीन (2017)
Latest Lifestyle News