A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र indiatv bhavishyavani today episode सोमवार: बन रहा है रवियोग, इन राशियों के लिए आज का दिन होगा खास

indiatv bhavishyavani today episode सोमवार: बन रहा है रवियोग, इन राशियों के लिए आज का दिन होगा खास

bhavishyavani today episode. आज का राशिफल : आज सोमवार का दिन है। साथ ही आज पूरे दिन, पूरी रात और कल सुबह 07 बजकर 38 मिनट तक रवि योग रहेगा। रवि योग में किये गये सभी कार्य सिद्ध होते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन....

horoscope

धनु राशि
नए कामकाज में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इस राशि के लोगों को जिसे जॉब की तलाश है, आज उन्हें मनपसंद कम्पनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है। इस मामले में किसी मित्र की सिफारिश से आपको लाभ होगा।बड़े भाई से आज किसी बात पर अनबन हो सकती है।विवाद होने पर माता-पिता की सलाह माने।  

मकर राशि
आज आपका मनोबला ऊंचा रहेगा। इस राशि के लोगों को आज कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। आज आपका विदेश में जाकर नौकरी का सपना पूरा होगा। सभी के साथ आनंद के पल बिताएंगे। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर को किसी पुराने मकान को बेचने से काफी धनलाभ होगा।कानूनी मामलों से आज आपको दूर रहने की जरूरत है।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News