holi color
मिथुन राशि
इस राशि के जातक हरे रंग के गुलाल से होली खेलना आपके लिए जीवन में उन्नति देने वाला साबित होगा। हरे रंग के प्रयोग से व्यापार के साथ-साथ आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी और अपना पूरा दिन खुशी से बितायेंगे आप कुछ नए लोगों के साथ भी होली खेलने वाले हैं। होली खेलकर नहाने के बाद हरे रंग के कपड़े पहनकर लाल सिन्दूर का टीका मस्तक पर लगायें। मूंग की दाल से बनी कोई चीज दान करने से साल भर आपकी किस्मत का सितारा बुलंदी पर रहेगा। सुनहरे रंग के कपड़े में 5 चुटकी होलिका दहन की राख, तांबे के पात्र पर खुदा हुआ सूर्य यंत्र, पांच तांबे के पुराने सिक्के बांधकर जहाँ भी आप पैसा रखते हैं वहां रख दें, वर्ष भर धन का आगमन रहेगा।
कर्क राशि
इस राशि के जातक होली के दिन सुबह-सुबह सबसे पहले भगवान को रंग चढ़ाएं और फिर होली खेलना शुरू करें। आप सफेद रंग से होली खेलेंगे तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन-वैभव की वृद्धि होगी कर्क राशी के जातकों के लिए पीले और केसरिया रंग से भी होली खेलना बहुत अच्छा रहेगा तो फिर सोचना क्या, पानी में केसरिया रंग मिलाएं और सबको केसरिया कर दीजिए। होली खेलकर नहाने के बाद सर पर टोपी लगाना या पगड़ी बांधना आपके लिए विशेष शुभ होगा। इस दिन दूध से बनी कोई चीज दान करने से साल भर आपको बिजनेस में फायदा होगा। छोटी बहन के गाल पर रंग लगाएं। आज आपके घर में मेहमानों का तांता लगा रहेगा घर आने वाले मेहमानों को सौंफ और मिश्री जरूर खिलाएं, इससे उन लोगों के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News