holashtak 2018 rashifal
धनु राशि
अपने जीवन से निगेटिविटी हटाकर, पॉजिटिविटी का संचार करने के लिये कल के दिन एक सूखा गोला लें और उसे ऊपर की तरफ से काटकर, उसमें अलसी और थोड़ा-सा गुड़ भर दें और शाम को होलिकादहन के समय उस गोले को होली की अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से आपके जीवन में पॉजिटिविटी आयेगी।
मकर राशि
अगर आपको या आपके परिवार में किसी और को ज्यादा गुस्सा आता है या स्वभाव में चिड़चिड़ापन अधिक रहता है, तो कल के दिन एक मुट्टी काले तिल लें और अपने या उस व्यक्ति के ऊपर से सात बार वारकर होली की अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से आप अपने गुस्से पर कंट्रोल करने में काफी हद तक सफल होंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News