A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Holi 2018: होलिका दहन के समय राशिनुसार करें ये उपाय, खुल जाएंगे हमेशा के लिए किस्मत के दरवाजे

Holi 2018: होलिका दहन के समय राशिनुसार करें ये उपाय, खुल जाएंगे हमेशा के लिए किस्मत के दरवाजे

आज फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिकादहन किया जायेगा और उसके अगले दिन होली खेला जायेगा। होली के साथ ही कल से होलाष्टक भी समाप्त हो जायेंगे। इस बार होली बहुत ही शुभ संयोग में बनाई जाएगी। होली का त्योहार ही आपसी प्यार और एकता का त्योहार है।

सिंह राशि
अपने और अपने जीवनसाथी की तरक्की सुनिश्चित करने के लिये कल होलिकापूजन के समय एक पान का पत्ता लें और उस पर एक कपूर, थोड़ी-सी हवन सामग्री, घी में डुबोये हुये दो लौंग के जोड़े और एक बताशा रखें। अब उस पाने के पत्ते को दूसरे पान के पत्ते से ढंक दें और शाम के समय होलिकादहन के समय पान के पत्तों और उस पर रखी सारी सामग्री को होली की अग्नि में जला दें। इससे आपकी और आपके जीवनसाथी की तरक्की ही तरक्की होगी।

कन्या राशि
अपने बच्चों के बेहतर जीवन के लिये कल के दिन अपने बच्चों को मूंगफली से बनी माला पहनाकर होली पूजा के लिये ले जायें और अपने बच्चे के साथ होली की 7 परिक्रमा करें। ऐसा करने से आपके बच्चे को अपने कामों में बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News