A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 12 सितंबर को बन रहा है दुर्लभ संयोग, मालामाल होने के लिए राशिनुसार करें ये खास उपाय

12 सितंबर को बन रहा है दुर्लभ संयोग, मालामाल होने के लिए राशिनुसार करें ये खास उपाय

हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्रमा हैं। अतः हस्त नक्षत्र के दौरान चन्द्रदेव की उपासना की जाती है। साथ ही हस्त नक्षत्र में भगवान शंकर की भी पूजा की जाती है| इसकी राशि कन्या है और इसका संबंध रीठा के पेड़ से बताया गया है|

Hasta nakshatra on 12 september 2018

मिथुन राशि
आज के दिन हस्त नक्षत्र में आप रीठा के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं। वहीं अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन रीठा के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाने के साथ-साथ उसके तने को छूकर प्रणाम भी कीजिये। आज के दिन ऐसा करने से आपको प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता जरुर हासिल होगी।

कर्क राशि
आज के दिन हस्त नक्षत्र में आप रीठा के पेड़ या उसके फल का दर्शन करें। वहीं अगर आपका पैसा जरूरत से ज्यादा खर्च होता है या आपके घर में खूब पैसा आने के बावजूद बचत नहीं हो पाती है, तो आज के दिन एक रीठा का फल लेकर, उसे एक साफ कपड़े में लपेटकर आज पूरा दिन अपने पास रखिये। फिर कल के दिन उस फल को बहते जल में प्रवाहित कर दीजिये और उस कपड़े को अपने पास संभालकर रख लीजिये। ये उपाय करने से आपके खर्चों पर लगाम लगेगी और आपकी बचत होगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News