धर्म डेस्क: नया साल शुरु होने वाला है। जिसको लेकर हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। जिसका स्वागत करने के लिए आप कई तरह से करना चाहते है। नए साल का लेकर लोगों के मन में मान्यताएं होती है कि साल की शुरुआत शुभ काम के साथ शुरु किया जाएं, तो पूरा साल अच्छा जाएगा। हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार ये शुभ और महत्व भी माना जाता है। जानिए साल की शुरुआत में ऐसे कौन से शगुन करना चाहिए। जिससे पूरे साल आपको धनलाभ तो मिले ही इसके साथ ही आपकी हर इच्छा पूरी हो।
पैसों का लेन-देन
मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि इस दिन कर्ज लेना पूरा साल आप कर्ज लेते रहेगे। इसलिए बिना किसी बड़ी वजह के कर्ज न लें तो बेहतर हौ।
पर्स का शगुन
माना जाता है कि साल के पहले दिन अगर आपका पर्स या बटुआ खाली होगा, तो यह शुभ शगुन नहीं है। इससे धन की परेशानी होती है। इसलिए अपने पर्स और बटुए में पैसे जरुर रखें।
अलमारी का शगुन
अलमारी में जहां पर अप पैसे रखते है। वहां पर साल के पहले दिन जरुर पैसे रखें। जिससे कि सालभर आपकी धन की स्थिति सही बनी रहेगी। अगर न रखा, तो साल पर तंगी रहेगी।
वीडियो में देखें और कौन से शगुन नए साल में करना चाहिए...
Latest Lifestyle News