नई दिल्ली: आज हरतालिका तीज बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शुव और गौरी की पूजा की जाती है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। इस खास त्योहार को मनाने के लिए आप सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
आपको बता दें हरतालिका तीज का व्रत काफी समय पहले से किया जाता रहा है। इस व्रत का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव के लिए 16 श्रृंगार धारण कर निर्जला व्रत किया था तभी से इस व्रत को करने की प्रथा चली आ रही है। इस दिन महिलाएं सारा दिन कुछ नहीं खाती पीती और शाम को भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा कर अपना व्रत खोलती हैं। आप अपनों को कुछ इस तरह दें मैसेज, व्हाइट्सअप मैसेज के जरिए शुभकामनाएं। (Hartalika Teej 2018: हरतालिका तीज आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि )
Hartalika Teej
तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार;
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार;
दिल से आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्यौहार
तीज मुबारक़!
Hartalika Teej
बारिश की बूंदे इस सावन में
फालाय चारों और हरियाली
येवहरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के सभी की परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
Hartalika Teej
मिलकर झूला झूले आओ
एक दूजे के सहयोग से
आसमान को छूले आओ।
गुझिया खाओ, घेवर खाओ
ऐसे तीज का त्योहार मनाओ।
Hartalika Teej
Hartalika Teej
Latest Lifestyle News