A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र उज्जैन में है हनुमान जी की सिर के बल खड़ी मूर्ति, जहां जाने मात्र से होती है सभी कष्ट दूर

उज्जैन में है हनुमान जी की सिर के बल खड़ी मूर्ति, जहां जाने मात्र से होती है सभी कष्ट दूर

नई दिल्ली: वैसे तो आपने हर जगह खड़े या फिर बैठे हुए हुए मूर्ति देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मूर्ति देखी है जिसमें भगवान सिर के बल खड़े हुए है। आपको यह बात

hanuman temple- India TV Hindi hanuman temple

नई दिल्ली: वैसे तो आपने हर जगह खड़े या फिर बैठे हुए हुए मूर्ति देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मूर्ति देखी है जिसमें भगवान सिर के बल खड़े हुए है। आपको यह बात सुनकर आश्चर्य हुआ न। हां जी धार्मिक नगरी कही जाने वाली उज्जैन के इंदौर से 25 किलोमीटर दूर उज्जैन रोड स्थित सांवेर में एक ऐसा मंदिर है, जहां बजरंगबली की उल्टी प्रतिमा है।

ये भी पढ़े- महालक्ष्मी को प्रसन्न करना हो, तो करें लक्ष्मी स्तुति

ऐसी प्रतिमा विश्व की एक मात्र उल्टी हनुमान जी की प्रतिमा है। इस मू्र्ति को पाताल में हनुमान की विजय की प्रतीक मानी जाती है। हिंदू धर्म में हनुमान जी को सबसे ज्यादा भक्त है।

यह मंदिर बहुत ही पुराना है। इस मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर में मेरी पीढी के ही पुजारी थे। इस मंदिर में उनकी 12वीं पीढ़ी पूजा करती आ रही है। उलटे हनुमान मंदिर के दर्शन मात्र से ही सभी समस्याएं दूर हो जाती है। यहां पर भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ता है। इस मंदिर में भगवान हनुमान जी के साथ श्रीराम, सीता, लक्ष्मणजी, शिव-पार्वती जी की भी मूर्ति विराजमान हैं।

माना जाता है कि इस मंदिर में स्थित हनुमान जी की मूर्ति बहुत चमत्कारी है।देश भर के लोग इस मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन के लिए आते है। इस मूर्ति का उल्टा होने के पीछे एक कथा है। जो हमारे ग्रंथों में दी गई है। इसके अनुसार जब रामायण काल में भगवान श्री राम व रावण का युद्ध हो रहा था।

ये भी पढ़े- घर में ऐसे रखें अलमारी, नही होगी कभी भी धन की कमी

अगली स्लाइड में पढ़े इस मंदिर के बारें में और बातें

Latest Lifestyle News