A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 12 साल बाद हनुमान जंयती में विशेष योग, होगी हर इच्छा पूर्ण

12 साल बाद हनुमान जंयती में विशेष योग, होगी हर इच्छा पूर्ण

इस साल हनुमान जंयती में विशेष योग है। जो कि पूरे 12 साल बाद पड़ रही है। हर साल चैत्र पक्ष पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 22 अप्रैल, शुक्रवार को है।

lord hanuman- India TV Hindi lord hanuman

धर्म डेस्क: इस साल हनुमान जंयती में विशेष योग है। जो कि पूरे 12 साल बाद पड़ रही है। हर साल चैत्र पक्ष पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 22 अप्रैल, शुक्रवार को है। इस बार हनुमान जयंती में वज्र योग, सिद्धी योग और राज योग बनने के साथ ही उधा के सूर्य, उधा के शुक्र एवं सिंह राशि में गुरु तथा चंद्र व सूर्य की बराबर नजरें बन रही है। जिसके कारण इस दिन पूजा करने से आपकी हर इच्छा पूर्ण हो जाएगा।

ये भी पढ़े-

साल 2013 में पड़ी हनुमान जंयती में चंद्रग्रहण योग बना था, लेकिन इस बार ये योग नहीं बनेगा। इस बार भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने से आपकी हर इच्छा पूर्ण हो जाएगी।

जानिए कब कौन सा योग बन रहा है-

व्रज योग
हनुमान जयंती को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से वज्र योग चित्रा नक्षत्र में शुरु होगा जोकि दूसरे दिन स्वाति नक्षत्र में सुबह 8 बजकर 48 मिनट कर रहेगा।
शुक्रवार के दिन सुबह 6 बडकर 11 मिनट पर सूर्योदय होगा। इसी समय हनुमानजी का जन्म माना है।

सिद्धी योग
शुक्रवार सुबह 10 बजकर 41 मिनट से शाम 5 बजकर 37 मिनट बजे तक तथा राज योग सूर्योदय से दोपहर 3 बजकर 08 मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि इस योग में भगवान की पूजा करने से साधक को सुरक्षा कवच प्रदान होता है। साथ ही जो लोग राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए है। उन लोगों के लिए ये योग फलदायी होगा।

इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा करने से हर काम में आपको सफलता प्राप्त होगी। साथ ही भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News