हनुमान जयंती 2020:हनुमान जन्मोत्सव आज, राशिनुसार जरूर करें ये खास उपाय
आचार्य इंदु प्रकाश से जानें कि बुधवार के दिन राज योग, चित्रा नक्षत्र, चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती के संयोग में आप कौन-से खास उपाय करके व्यापार में लाभ पा सकते हैं, कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं, कैसे धन और अच्छा करियर पा सकते हैं, कैसे अपनी सभी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं।
आज चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस दिन भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार, यानि श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था । वैसे मतांतर से चैत्र पूर्णिमा के अलावा कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस बार हनुमान जयंती 8 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी।
पौराणिक ग्रन्थों में दोनों का ही जिक्र मिलता है । लेकिन वास्तव में चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती और कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन श्री हनुमान की उपासना व्यक्ति को हर प्रकार के भय से मुक्ति दिलाकर सुरक्षाप्रदान करती है । साथ ही हर प्रकार के सुख-साधनों से फलीभूत करती है ।
बुधवार को पूरा दिन पूरी रात पर करके अगले दिन की भोर 3 बजकर 3 मिनट तक राज योग रहेगा | इस योग में किये गये सभी कार्य शुभ फल देते हैं | विशेषकर कि इस दौरान धार्मिक कार्यों से लाभ मिलता है | साथ ही पूरा दिन पूरी रात पार करके अगले दिन की भोर 3 बजकर 3 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा | नक्षत्रों की श्रेणी में चित्रा 14वां नक्षत्र है | इसके स्वामी मंगल हैं, जबकि इस नक्षत्र के पहले दो चरण कन्या राशि में और आखिरी दो चरण तुला राशि में आते हैं । इस नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह चमकीले रत्न को माना जाता है।
आचार्य इंदु प्रकाश से जानें कि बुधवार के दिन राज योग, चित्रा नक्षत्र, चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती के संयोग में आप कौन-से खास उपाय करके व्यापार में लाभ पा सकते हैं, कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं, कैसे धन और अच्छा करियर पा सकते हैं, कैसे अपनी सभी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं।
मेष राशि
अगर आप अपनी प्रतिनिधित्व क्षमता को स्ट्राँग बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हें अच्छे से साफ करके, उन पर सिन्दूर से राम लिखना चाहिए और उन पत्तों को हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए | साथ ही सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपकी प्रतिनिधित्व क्षमता स्ट्राँग होगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
8 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
वृष राशि
अगर आप जीवन में खूब तरक्की पाना चाहते हैं, सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको हनुमान जी को चमेली का इत्र चढ़ाना चाहिए और इस मंत्र का पांच बार पाठ करना चाहिए | मंत्र है - ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय ऊर्ध्वमुखाय हयग्रीवाय रूं रूं रूं रूं रूं रुद्रमूर्तये सकलजन वशकराय स्वाहा।। आज के दिन ऐसा करने से आपको जीवन में खूब तरक्की मिलेगी और आप सफलता के शिखर पर भी पहुंचेंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
हनुमान जयंती 2020: शनि के प्रकोप से इस तरह बचे थे वीर बजरंगी, जानिए कथा
मिथुन राशि
अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हैं, रिश्तों में प्यार बरकरार रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको हनुमान जी को केसरिया सिन्दूर अर्पित करना चाहिए और उनके दाहिने पैर से थोड़ा-सा सिन्दूर लेकर अपने और अपने जीवनसाथी के मस्तक पर लगाना चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आपके रिश्तों में प्यार बरकरार रहेगा । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मिथुन राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
कर्क राशि
अगर आप अपने परिवार की धन सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक धूप-दीप आदि से पूजा करनी चाहिए और शाम के समय चंद्रदेव को अर्घ्य देना चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार की धन सम्पदा में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कर्क राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
सिंह राशि
अगर आप अपने दोस्तों की लिस्ट में पॉजिटिव सोच वाले लोगों को शामिल करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको दूध, दही, शहद, गंगाजल और तुलसी दल मिलाकर पंचामृत बनाना चाहिए और विष्णु भगवान को उसका भोग लगाना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपके दोस्तों की लिस्ट में पॉजिटिव सोच वाले लोग जरूर शामिल होंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय सिंह राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
कन्या राशि
अगर आप हर तरह से मजबूत बने रहना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आप हर तरह से मजबूत बने रहेंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कन्या राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
तुला राशि
अगर आप अपनी तिजोरियां भरना चाहते हैं, अपने धन-दौलत में वृद्धि करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का 11 बार जप करना
चाहिए । मंत्र इस प्रकार है-
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय उत्तरमुखाय आदिवराहाय लं लं लं लं लं सकल संपत्कराय स्वाहा।।
आज के दिन इस मंत्र का जप करने से आपकी धन-दौलत में वृद्धि होगी और आपकी तिजोरियां भरी रहेंगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय तुला राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
वृश्चिक राशि
अगर आपके घर-परिवार में किसी प्रकार की परेशानी बनी हुई है, जिसके चलते सबका मन अशांत हो गया है, तो आज के दिन आपको श्री हनुमान के इस मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए । मंत्र है -
ॐ नमो भगवते पंचवदनाय दक्षिणमुखाय करालवदनाय नरसिंहाय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रें ह्रौं ह्रः सकल भूत प्रमथनाय स्वाहा ||
इस प्रकार मंत्र जप के बाद हनुमान जी को पुष्प अर्पित करें । आज के दिन ऐसा करने से आपके घर-परिवार में चल रही परेशानी दूर होगी और सबका मन शांत रहेगा । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृश्चिक राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
धनु राशि
अगर आप अपने व्यापार में खूब तरक्की पाना चाहते हैं, साथ ही विदेशों में भी फैलाना चाहते हैं, तो आज के दिन हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के खास मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए । मंत्र है -
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय ऊर्ध्वमुखाय हयग्रीवाय रूं रूं रूं रूं रूं रुद्रमूर्तये सकलजन वशकराय स्वाहा।।
आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी साथ ही आपका बिजनेस विदेश में भी बढ़ने लगेगा | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय धनु राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
मकर राशि
अगर आप अपनी संतान के कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको हनुमान जी को चने, गुड या किसी लाल रंग के मिठाई से भोग लगाना चाहिए । साथ ही संतान के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करना चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से आपकी संतान के कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मकर राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
कुंभ राशि
अगर आपके परिवार में हमेशा क्लेश बना रहता है और आप चाहते है की परिवार के सदस्य मिल-जुल कर रहे, तो आज के दिन परिवार के किसी भी एक सदस्य को सुबह स्नान आदि के बाद विष्णु भगवान की पूजा करके तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए और हाथ जोड़कर तुलसी के पौधे को प्रणाम करना चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार में क्लेश नहीं होगा | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कुम्भ राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
मीन राशि
अगर आप चाहते है की माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रही और आपको कभी पैसों की कमी ना हो, तो आज के दिन शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर एक घी का दीपक जलाएं । आज के दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मीन राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |