goddess kali
ये हैं साल भर की नवरात्रि
शास्त्रों के अनुसार एक साल में 4 नवरात्रि पडती हैं। साल के पहले माह यानि की चैत्र मास में पहली नवरात्र होती है। इसके बाद आषाढ़ में दूसरी नवरात्र जोकि गुप्त नवरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। इसके बाद तीसरी नवरात्र अश्विन माह में पडती है तो कि माघ की नवरात्रि कहलाती है। इसके बाद आखिरी नवरात्रि क्कांर नवरात्रि के नाम से जानी जाती हैं।
इनमें सबसे खास अश्विन मास की नवरत्रि सबसे खास मानी जाती हैं। इसमें माता की अराधना के साथ-साथ गरबा आदि का आयोजन भी किया जाता हैं।
ये भी पढ़े-
Latest Lifestyle News