वास्तु शास्त्र में आज हम चर्चा करेंगे बलि प्रतिपदा के दिन के खास वास्तुशास्त्र। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए दीपावली के अगले दिन को बलि प्रतिपदा कहते हैं, ये तो आप जान ही गए हैं। और इससे जुड़ी खास बात। इस दिन घर में कुछ लाना चाहिए । पढ़ाई-लिखाई बंद रखनी चाहिए । यथासंभव व्यापार भी बंद रखना चाहिए, लेकिन अपने कार्य का चिंतन करना चाहिए । व्यापारियों को आज के दिन नये बही-खाते बनाने की तैयारी करनी चाहिए ।
इसके अलावा आज के दिन घर में ऊंची आवाज में नहीं बोलना चाहिए, घर के किसी सदस्य या किसी भी जाने अंजाने व्यक्ति से कठोर व्यवहार नहीं करना चाहिए । अपव्यय नहीं करना चाहिए । मनो-विनोद का वातावरण बनाना चाहिए ।
घर में प्रियजनों के साथ द्यूत यानि जुआ खेलना चाहिए । मित्रों से भेंट का आदान-प्रदान करना चाहिए । दाम्पत्य भाव से रहना चाहिए और दाम्पत्य जीवन को सुखी बनाना चाहिए । दूर स्थान की यात्रा एवॉइड करनी चाहिए । दीपावली पूजा का प्रसाद ग्रहण करना चाहिए और श्री गणेश-लक्ष्मी का चिंतन करना चाहिए ।
Latest Lifestyle News