A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: इस तरह का गिफ्ट लेना या देना माना जाता है शुभ, आय वृद्धि के साथ अटका हुआ धन मिलेगा वापस

वास्तु टिप्स: इस तरह का गिफ्ट लेना या देना माना जाता है शुभ, आय वृद्धि के साथ अटका हुआ धन मिलेगा वापस

किसी पार्टी में जिन्हें आप आमंत्रित करते हैं या जो मेहमान आपके घर आते हैं, वे कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर आते हैं और आप भी कहीं जाते होंगे तो गिफ्ट लेकर जाते होंगे। 

वास्तु टिप्स: इस तरह का गिफ्ट लेना या देना माना जाता है शुभ, आय वृद्धि के साथ अटका हुआ धन मिलेगा वाप- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/WHHOSTESS वास्तु टिप्स: इस तरह का गिफ्ट लेना या देना माना जाता है शुभ, आय वृद्धि के साथ अटका हुआ धन मिलेगा वापस

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए किसी को गिफ्ट देने या किसी से गिफ्ट मिलने के बारे में। बच्चे का बर्थडे हो, किसी की एनिवर्सिरी हो या किसी को नौकरी में प्रमोशन मिला हो तो लोग घर पर या कहीं बाहर छोटी-बड़ी पार्टी का आयोजन कर ही लेते हैं। 

ऐसे में स्वाभाविक है जिन्हें आप  आमंत्रित करते हैं या जो मेहमान आपके घर आते हैं, वे कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर आते हैं और आप भी कहीं जाते होंगे तो गिफ्ट लेकर जाते होंगे।

वास्तु शास्त्र: नल के टपकते पानी से आती है गरीबी और परेशानी, तुरंत करें सही 

ऐसे में किस तरह का गिफ्ट देना सबसे अच्छा होता है, ये हम आपको बता देते हैं। मिट्टी से बनी कोई मूर्ति या कोई अन्य चीज़ गिफ्ट के रूप में पाना या किसी को उपहार में देना बहुत शुभ होता है। इससे अटका हुआ धन धीरे-धीरे वापस मिलने लगता है और आय में वृद्धि होती है।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु शास्त्र: घर पर रखें इस तरह के लॉफिंग बुद्धा, परिवार में हमेशा बनी रहेगी शांति

वास्तु टिप्स: ऑफिस में रखें इस तरह की लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, होगी बिजनेस में तरक्की

वास्तु शास्त्र: घर पर रखें लॉफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति, कभी नहीं होगी कॉन्फिडेंस की कमी

वास्तु टिप्स: जानें किस तरह का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखना होता है शुभ

वास्तु टिप्स: घर को हमेशा रखना चाहिए समेटकर, तभी होगा पॉजिटिव ऊर्जा का संचार

Latest Lifestyle News