हिंदू धर्म में 18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण का विशेष महत्व है। गरुड़ पुराण को सनातन धर्म में महापुराण माना गया है। इस पुराण में भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ और श्रीहरि की वार्तालाप के जरिए लोगों को जीवन जीने के सही तरीके, सदाचार, भक्ति, वैराग्य, यज्ञ, तप आदि के महत्व के बारे में बताया गया है। मान्यताओं के अनुसार गरुड़ पुराण में वर्णित बातों का अनुसरण करके हमेशा बलवान बने रहेंगे।
गरुड़ पुराण में दिए एक श्लोक के जरिए कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है जिन्हें बीच में छोड़ना नहीं चाहिए। इससे जान और माल का नुकसान हो सकता है।
बीमारी को बीच में छोड़ना बन सकता है काल
अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे अपनी खानपान के साथ-साथ दवाओं या औषधियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कई बार लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए बिना ही बीच में दवाएं लेना छोड़ देते हैं, जिसके कारण आने वाले समय में यह बीमारी बढ़ सकती है जो कई बार जानलेवा साबित हो सकती है।
आग को बुझा दें पूरी
अगर किसी जगह आग लग जाए तो उसे पूरी तरह से बुझा देना चाहिए। क्योंकि एक छोटी-सी चिंगारी भी विकराल रूप से ले सकती है, जिससे जान और माल को नुकसान हो सकता है।
कर्ज को समय के ऊपर न छोड़े
अगर किसी से उधार लिया है तो उसे समय रहते चुका देना चाहिए। अगर समय रहते कर्ज अदा नहीं किया गया तो इसका ब्याज बढ़ सकता है, साथ ही रिश्तों में दरार आ सकती है। कई बार ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए जैसे ही आपके पास धन आए वैसे ही उधारी चुका देनी चाहिए।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी इंडिया टीवी पुष्टि नहीं करता है।
Latest Lifestyle News