शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट छह महीने के लिए खोल दिए गए। कोरोना महामारी के चलते इस बार बिना श्रद्धालुओं के कपाट खोले गए। शुक्रवार को मां गंगा की भोग मूर्ति भैरों घाटी पहुंची थी और शनिवार सुबह चार बजे मां गंगा की डोली ने गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मां गंगा की आरती हुई और जनकल्याण की कामना की गई।
बता दें कि चारधाम यात्रा स्थगित होने के कारण धामों के कपाट सांकेतिक रूप से खुल रहे है। केवल पूजा परंपरा से जुड़े लोगों को ही धामों में जाने की अनुमति है। धामों में पूजा- अर्चना विधिवत रूप से चलती रहेगी। कपाट खुलने के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया गया। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन करने की अनुमति होगी।
Latest Lifestyle News