Hindi Newsलाइफस्टाइलजीवन मंत्रगणगौर तीज: 20 मार्च को ये उपाय कर आसानी से करें शिव-पार्वती को प्रसन्न, होगी हर इच्छा पूरी
गणगौर तीज: 20 मार्च को ये उपाय कर आसानी से करें शिव-पार्वती को प्रसन्न, होगी हर इच्छा पूरी
गर आप चाहती है कि आपको मनचाहा पति या फिर पति को लंबी आयु मिले। तो गणगौर तीज के दिन ये उपाय जरुर करें। इससे आपकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होगी। इस दिन कुछ खास उपाय करने से मां पार्वती और भगवान शंकर खुश होकर आपको आर्शीवाद देते है।
gangaur teej 2018
अगर आप बीमारियों से निजात पाना चाहते है, तो माता पार्वती को घी का भोग लगाएं और किसी को दान भी दें।
लंबी उम्र के लिए मां पार्वती को चीनी या फिर दूध की भोग लगाएं और दान दें। उम्र लंबी होने के साथ-साथ हर दुख से भी मुक्ति मिलेगी।
संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव को गेहूं चढ़ाए। आपकी मुराद जल्द ही पूरी होगी।
सुख-सम्पत्ति चाहते है, तो भगवन शिव को हरसिंगार का फूल चढ़ाएं। वही जूदी का फूल चढ़ाने से घर में कभी अनाज की कमी नहीं होगी।