A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र गंगा दशहरा: बन रहा है अद्भुत संयोग, स्नान के बाद राशि के हिसाब से करें मंत्र का उच्चारण, बनेंगे बिगड़े काम

गंगा दशहरा: बन रहा है अद्भुत संयोग, स्नान के बाद राशि के हिसाब से करें मंत्र का उच्चारण, बनेंगे बिगड़े काम

गंगा दशहरा: आज अधिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। आज श्री गंगा दशहरा है। आज ही के दिन गंगा मैय्या का अविर्भाव पृथ्वी पर हुआ था। वैसे तो गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को ही मनाया जाता है, लेकिन इस बार अधिक मास होने के कारण मतांतर से बंगाल और उड़ीसा को छोड़कर अन्य स्थानों पर गंगा दशहरा आज के दिन, यानी अधिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जायेगा

कुंभ राशि

कुंभ राशि: लोगों से अपनी मित्रता कायम रखने के लिये और जीवन में समृद्धि पाने के लिये आज के दिन आपको इस पंक्ति का जाप करना चाहिए- नमस्ते विश्वमित्रायै नन्दिन्यै ते नमो नमः॥ आज के दिन इस पंक्ति का 21 बार जाप करने से लोगों से आपकी मित्रता कायम रहेगी और जीवन में आपको खूब समृद्धि मिलेगी।

मीन राशि: पहले किये गये किसी भी पापकर्म के फलों से मुक्ति पाने के लिये या पाप बोध से बचने के लिये आज के दिन आपको इस पंक्ति का जाप करना चाहिए-नमस्त्रि शुक्ल संस्थायै क्षमा वत्यै नमो नमः। आज के दिन इस पंक्ति का जाप करने से आपको पापबोध से छुटकारा मिलेगा और आप जीवन में आगे बढ़ पायेंगे।

Latest Lifestyle News