Ganesha Chaturthi 2019: सोमवार का दिन व हस्त नक्षत्र है। आज वैनायकी गणेश चतुर्थी है। यूं तो हर महीने वैनायकी गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है लेकिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी बेहद विशेष है क्योंकि इससे 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरूआत हो जाती है। ये पर्व चतुर्थी से शुरू होकर चतुर्दशी तक चलता है। यानि इस बार ये पर्व 2 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानें जप करते समय किन बातों का रखें ध्यान।
वहीं जपकाल के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान भी रखना ज़रूरी है।
जैसे जब तक आप जप करें यानि अपने पूरे जप काल के दौरान मांसाहार का त्याग आपको कर देना चाहिए।
इसके साथ ही अश्लील वार्ता आपको नहीं करनी चाहिए।
अमागंलिक चीजों को छूना भी निषेध माना गया है।
ध्यान रखें कि दिन के समय पूर्व की तरफ मुख करके व शाम के समय उत्तरामुख होकर जप करना चहिए।