A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र तिल चतुर्थी 5 जनवरी 2018: माघ पूर्णिमा की इस चतुर्थी को ऐसे करें श्री गणेश की पूजा, होगी हर इच्छा पूरी

तिल चतुर्थी 5 जनवरी 2018: माघ पूर्णिमा की इस चतुर्थी को ऐसे करें श्री गणेश की पूजा, होगी हर इच्छा पूरी

इस साल 2018 में माघ संकष्टी चतुर्थी 5 जनवरी को है। इस दिन व्रत करना भी महत्वपूर्ण रहता है। माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी कहा जाता है। जानिए पूजा विधि के बारें में...

lord ganesha

गणेश पूजन के दौरान धूप-दीप आदि से श्रीगणेश की आराधना करें। श्री गणेश को तिल से बनी वस्तुओं, तिल-गुड़ के लड्‍डू तथा मोदक का भोग लगाएं। 'ऊं सिद्ध बुद्धि सहित महागणपति आपको नमस्कार है। नैवेद्य के रूप में मोदक व ऋतु फल आदि अर्पित है।'

सायंकाल में व्रतधारी संकष्टी गणेश चतुर्थी की कथा पढ़े अथवा सुनें और सुनाएं। तत्पश्चात गणेशजी की आरती करें। विधिवत तरीके से गणेश पूजा करने के बाद गणेश मंत्र 'ऊं गणेशाय नम:' अथवा 'ऊं गं गणपतये नम: की 108 बार जाप करें। इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को दान करें। तिल-गुड़ के लड्डू, कंबल या कपडे़ आदि का दान करें।

Latest Lifestyle News