zodiac sign
धनु राशि
अपने आस-पास फैली निगेटिविटी से छुटकारा पाने के लिये और पॉजिटिविटी को बढ़ाने के लिये आज के दिन भगवान को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें और पुष्प अर्पित करने के बाद भगवान को केले का नैवेद्य भी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके आस-पास फैली निगेटिविटी दूर होगी और आपके अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा का संचार बढ़ेगा।
मकर राशि
अपनी स्मरण शक्ति को मजबूत करने के लिए आज के दिन साबुत हल्दी को घिसकर एक कटोरी में उसका पेस्ट निकाल लें और उससे भगवान को तिलक लगाएं। भगवान को तिलक करने के बाद उसी कटोरी में से हल्दी लेकर अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगाएं। अगर हल्दी का पेस्ट थोड़ा बच गया है, तो जब तक वह खत्म न हो, तब तक रोज सुबह स्नान के बाद उससे अपने माथे पर तिलक लगा लें। ऐसा करने से आपकी स्मरण शक्ति मजबूत होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशिनुसार उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News