धर्म डेस्क: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है। आज के दिन प्रथम पूज्नीय विघ्नहर्ता, सिद्धिदायक भगवान श्री गणेश की उपासना करने का विधान है। 19 अप्रैल, गुरुवार को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी के दिन भगवान के निमित्त व्रत रखने और कुछ खास उपाय करने से विभिन्न राशि वालों को क्या फल मिलेंगे। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार क्या उपाय करना होगा शुभ...
मेष राशि
अगर आप कोई बिजनेस स्टार्टअप करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि कम लागत में आपको ज्यादा मुनाफा मिले तो आज के दिन सुबह के समय एक हरे रंग के कपड़े में 10 ग्राम साबुत धनिया, 7 हरे मूंग के दाने और 2 साबुत हल्दी की गांठ रखकर, कपड़े को बांध दें और गणेश जी के सामने रख दें। उसके बाद संकटनाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करें। अगर पाठ नहीं कर सकते तो उसका ऑडियो सुनें। आपको इंटरनेट पर गणेश स्तोत्र का ऑडियो आसानी से उपलब्ध हो जायेगा। गणेश स्तोत्र का पाठ करने के बाद उस हरे रंग के कपड़े की पोटली को किसी मन्दिर में दे दें। आज के दिन ऐसा करने से आप एक अच्छा बिजनेस स्टार्टअप कर पायेंगे और आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफे का लाभ मिलेगा।
वृष राशि
अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपका काम बनते-बनते बिगड़ जाता है और आपको बार-बार असफलता हाथ लग रही है तो आज के दिन सुबह के समय एक मिट्टी का घड़ा लेकर आएं और उस घड़े के मुख पर एक कच्चा नारियल रखकर उसे कलावे की सहायता से बांध दें। फिर उस घड़े को किसी साफ, बहते जल के स्त्रोत में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपको अपनी कोशिशों का फल जरूर मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशिनुसार उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News