A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र गणेश चतुर्थी: गणपति को करना है खुश, तो राशिनुसार करें ये छोटे सा उपाय

गणेश चतुर्थी: गणपति को करना है खुश, तो राशिनुसार करें ये छोटे सा उपाय

प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है, जबकि प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है। जीवन में शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिये और नौकरी में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये अलग- अलग राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

ganesha  chaturthi

सिंह राशि
अगर आप कुछ समय से लगातार अलग-अलग परेशानियों में उलझे हुए हैं, तो ऐसी स्थिति से अपने आपको बाहर निकालने के लिये आज के दिन संकटनाशन गणेश स्त्रोत में दिये गये इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है-
लम्बोदरं पंचमं चैव षष्ठं विकटमेव च।
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टकम्।।

आज के दिन अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार इस मंत्र का जाप करने से आपको अपनी उलझनों से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।

कन्या राशि
दूसरों के मुकाबले अपने आपको ताकतवर बनाने के लिये, अपनी शक्ति का लोहा मनवाने के लिये आज के दिन श्री गणेश के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है-
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम।।

आज के दिन इस मंत्र का एक बार जाप करने से भी आप दूसरों के सामने अपनी शक्ति का लोहा मनवाने में सफल होंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News