moon
इन जगहों पर दिखेगा ये नजारा
भारत में सुबह होते-होते बुध ग्रह का आच्छादन हो चुका होगा। कुछ समय बाद चंद्रमा और बुध आस-पास देखे जा सकेंगे। 19 सितम्बर की सुबह बुध ग्रह का आच्छादन दक्षिण पूर्व एशिया, जापान के दक्षिणी हिस्से, उत्तरी इंडोनेशिया और प्रशांत महासागर से साफ नजर आएगा।
इससे पहले इस दिन हुई थी ये घटना
इस घटना से पहले भी शुक्र का आच्छादन हो चुका है। भारत में ये 18 जून 2007, 16 मई 2010, और 30 जून 2011 को हुआ था।
Latest Lifestyle News