A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र नवरात्र स्पेशल: मां अंबे ने बताएं सफलता के ये नियम, जानिए

नवरात्र स्पेशल: मां अंबे ने बताएं सफलता के ये नियम, जानिए

श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में मां दुर्गा ने ऐसे ही कुछ नियमों के बारें में बताया है। जिनका पालन कर आप अपने जीवन में सफलता की सीढियां चढ़ते चले जाएगे। जानिए श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार ऐसे नियम जिसे आपको अपने जीवन में धारण करना चाहिए।

जप

जप
शास्त्रों में कहा गया है कि हमारे साथ घट रही बहुत सी समस्याओं का हल भगवान का नाम जपने  में होता है। जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा से भगवान का नाम जपता हो, उस पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है। कलियुग में देवी-देवताओं का केवल नाम ले लेने मात्र से ही पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए हमें जप जरुर करना चाहिए।

हवन
हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम किय़ा जाता है तो उस मौके में हवन जरुर किया जाता है जिससे कि वहां का वातावरण शुद्ध हो जाए और नकारात्मक चीजें बाहर निकल जाएं। उससे घर में देवी-देवताओं की कृपा सदा बनी रहती है। साथ ही वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है।

Latest Lifestyle News