Hindi Newsलाइफस्टाइलजीवन मंत्र March 2019 Calender: जानें एक क्लिक में कब पड़ रही है महाशिवरात्रि, होली सहित अन्य व्रत-त्योहार
March 2019 Calender: जानें एक क्लिक में कब पड़ रही है महाशिवरात्रि, होली सहित अन्य व्रत-त्योहार
मार्च 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही मार्च माह के कई खास व्रत-त्योहार का सिलसिला शुरु हो जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह की महाशिवरात्रि पड़ रही है। यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। जानें पूरी व्रत-त्योहारों की लिस्ट।
March 2019 Calender: मार्च 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही मार्च माह के कई खास व्रत-त्योहार का सिलसिला शुरु हो जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह की महाशिवरात्रि पड़ रही है। यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। यह माह मौसम के लिहाज से काफी खुशनुमा होता है। खेतों में पीली सरसों लहलहाती है, पेड़ों पर पत्तों की हरी कोपलें और पलाश के केसरिया फूल दिखाई देने लगते हैं। इसके साथ ही 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को होली खेली जाएगा। इसी के साथ हिंदू वर्ष और फाल्गुन का महीना खत्म हो जाएगा। इसके अगले दिन से हिंदू कैलेंडर का पहला माह चैत्र का प्रारंभ हो जाएगा। जानें मार्च माह के सभी व्रत-त्योहारों के बारें में।