अष्टविनायक गणेश की मूर्ति या तस्वीर को ऐसे रखें कि उनका मुंह दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर हो।
समृद्धि के देवता हैं लाफिंग बुद्धा
फेंगशुई में हंसते हुए लॉफिंग बुद्धा धन-दौलन के देवताओं में से एक माने जाते हैं। इसे घर में रखने से प्रसन्नता, सुख- समृद्धि, सफलता और सम्मान मिलता है। इसे अपने ड्राइंग रूम में ठीक सामने की ओर रखना चाहिए, जिससे घर में आते ही सबसे पहले उसी पर नजर जाए। लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति कभी भी बेडरूम या किचन में न रखें। या फिर लिविंग रूम में मुख्य द्वार से तिरछी दिशा में रखें।
ये भी पढ़े- महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दीपावली के 5 दिन न करें ये काम
Latest Lifestyle News