A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र मोटापा कम करने के लिए अपनाएं ये असरदार फेंगशुई टिप्स

मोटापा कम करने के लिए अपनाएं ये असरदार फेंगशुई टिप्स

अगर आप इस मोटापा से निजात पाना चाहते है तो आपको टेंशन करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि फेंगशुई के द्वारा आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते है। फेंगशुई में वजन कम करने के कई उपाय बताए गए है। जिन्हें अपनाकर आप भी स्लिम बॉडी पा सकते है। वो भी बिना मेहनत किए

feng shui tips for weight loss

  • शास्त्रों के अनुसार माना गया है कि खाना खाने से पहले भगवान को समर्पित करें फिर यह प्रार्थना करें कि भोजन से संतुष्टि मिले एवं शरीर पुष्ट हो। इसी बात को फेंगशुई में भी कहा गया है। इसलिए खाना खाने से पहले ये काम जरुर करें।
  • कई लोग तो खुद को देखने के लिए शीशा की बजाएं स्पेक्ट्रम लाइट का भी यूज करते हैं। लेकिन फेंगशुई के अनुसार वजन कम करना चाहते है तो इसके लिए अपने जूते को ऐसी जगह पर रखें। जहां से आपकी नजर उसपर आसानी से चली जाएं।
  • बेबू का वृक्ष घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में वृद्धि लाता है। यदि आपका भाग्य जैसे आपसे रूठ गया हो व संपत्ति व आय बढ़ाने के आपके हर उपाय व्यर्थ हो रहे हों, तो मुय द्वार पर चीनी फेंगशुई की पवन घंटियां तथा चीनी सिक्के लगाएं। इससे आपको फायदा मिलेगा।
  • अगर आप चाहत है कि ज्यादा खाना न खाएं तो इससे बचने के लिए डाइनिंग टेबल और किचन में ताजे फल और फूल रखें। साथ ही सूर्य की रोशनी आपकी किचन और डाइनिंग में पहुचें। इससे वजन कम करने के लिए काफी लाभ मिलेगा।

Latest Lifestyle News