धर्म डेस्क: आज से मई माह शुरु हो गया है। इस माह कई जयंती के साथ-साथ प्रदोष व्रत, एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या पड़ रही है। इसके साथ ही बगलामुखी जयंती, बुग्ध पूर्णिमा के सथ-साथ ज्येषठ माह भी प्रारम्भ होगा। जानिए इस माह और कौन-कौन से व्रत-त्यौहार पड़ रहे है।
ये भी पढ़े
1 मई सोमवार स्कन्द षष्ठी, रामानुज जयंती
2 मई मंगलवार गंगा सप्तमी
3 मई बुधवार मासिक दुर्गाष्टमी, बगलामुखी जयंती
4 मई गुरुवार सीता नवमी, अग्नि नक्षत्रम् प्रारम्भ
5 मई शुक्रवार महावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान, थ्रिस्सूर पूरम
6 मई शनिवार मोहिनी एकादशी
7 मई रविवार परशुराम द्वादशी, रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
8 मई सोमवार प्रदोष व्रत
9 मई मंगलवार नरसिंघ जयंती, छिन्नमस्ता जयंती, टैगोर जयंती
10 मई बुधवार वैशाख पूर्णिमा, कूर्म जयन्ती, बुद्ध पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास, चित्रा पूर्णनामी
11 मई गुरुवार ज्येष्ठ प्रारम्भ, नारद जयंती
14 मई रविवार संकष्टी चतुर्थी, वृषभ संक्रांति
18 मई गुरुवार कालाष्टमी
21 मई रविवार हनुमान जयंती
22 मई सोमवार अपरा एकादशी
23 मई मंगलवार प्रदोष व्रत
24 मई बुधवार मासिक शिवरात्रि
25 मई गुरुवार ज्येष्ठ अमावस्या, दर्श-भावुका अमावस्या, शनि जयन्ती, वट सावित्री व्रत
26 मई शुक्रवार रोहिणी व्रत
27 मई शनिवार चन्द्र दर्शन
28 मई रविवार महाराणा प्रताप जयंती, अग्नि नक्षत्रम् समाप्त
29 मई सोमवार विनायक चतुर्थी
30 मई मंगलवार स्कन्द षष्ठी
Latest Lifestyle News