दशहरा 2017: सीताहरण ही नहीं बल्कि इन शापों के कारण हुआ दशानन का वध
श्री राम मे अत्याचारी रावण का वध किया था, क्योंकि उसमें मां सीता का अपहरण किया था, लेकिन उसके वध को लेकर और भी कारण है। जानिए किन शापों के कारण हुआ रावण का वध..
dussehra
तपस्विनी वेदवती एक बार तपस्या कर रही थी। रावण उनकी सुंदरता को देखकर फिर से दुराचार करने की कोशिश करता है। जिससे बचने के लिये वेदवती आत्महत्या कर लेती है और यह शाप देती है कि तुम्हारी म़त्यु का कारण एक स्त्री ही होगी।
दशानन भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था। वह चाहता था कि भगवान उसके साथ लंका चले, लेकिन भगवान ने साथ आने से मना कर दिया, क्योंकि भगवान कैलाश छोडने को तैयार न थे। तब रावण ने कैलाश को उठाना चाहा। जिससे पार्वती कोध्रित हुई और रावण को शा1प दे दिया।