धर्म डेस्क: आज आश्विन मास के शुक्ल पक्षी की दशमी तिथि है। आज विजयादशमी है। आज के दिन शाम 6 बजकर 15 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद श्रवण नक्षत्र लग जायेगा और दशमी तिथि आज रात 1 बजकर 36 मिनट तक रहेगी। जिसके कारण हर राशि के जातकों को शुभ फल मिलेगा। इसके साथ ही आज शाम को 06 बजकर 16 मिनट से लेकर अगली सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक सवार्थ सिद्ध योग रहेगा। जिससे हर राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। जानिए इंदु प्रकाश से कैरा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। ऑफिस का मैनेजमेंट आपके परफॉरमेंस से खुश रहेगा। इसके लिए आपको गिफ्ट भी मिल सकता है। आज आपका बिजनेस अच्छा चलेगा जिससे बड़ा फायदा भी होगा। इस राशि के जो लोग फैशन डीजाईनिंग का कोर्स कर रहे हैं उनके लिए दिन नये प्रोजेक्ट पर काम शुरु करने वाला रहेगा।
आपको जॉब ऑफर भी मिल सकता है । आज आप माता-पिता आर्शीवाद से हर काम में आपको सफलता मिलेगी। हनुमान जी को लाल चोला चढ़ायें, सब ठीक रहेगा ।
वृष राशि
आज का दिन सुनहरे पल लेकर आयेगा। करियर को उन्नति के रास्ते पर ले जाने के लिए आपको कोई नया आइडिया मिलेगा। किसी दोस्त से भी उचित सलाह मिल सकती है। जल्दबाजी के कारण पहले जो काम बिगड़ गए थे आज उनका सुधार करने के लिए दिन अच्छा है। छुट्टी या यात्रा से जुड़ी कोई खबर मिल सकती है।
आज किसी कार्यक्रम में शामिल होना अच्छा रहेगा। नई भेंट होगी, मेल-जोल बढ़ेगा। होटल मैनजमेंट से जुड़े छात्रों को आज करियर में आगे बढ़ने के अच्छे मौके मिलने वाले हैं। आज गणेश जी को लड्डू चढ़ायें, सुख-सौभाग्य बना रहेगा।
ये भी पढ़ें:
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News