A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सावधान! कहीं आप खाने के बाद ठंडा पानी तो नहीं पीते, है नुकसानदायक

सावधान! कहीं आप खाने के बाद ठंडा पानी तो नहीं पीते, है नुकसानदायक

जब आप ठंड़ा पानी पीते है तो उसे निगलने में थोड़ा समय लगता है, क्योंकि पहले पानी मुंह में ही रहता है जब उसका तापमान सामान्य हो जाता है, तभी गला उसे नीचे उतारता है। जानिए खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने से क्या नुकसान है।

constipation

बलगम की समस्या
खाने के बाद ठंडा पानी पीने से यह शरीर में बलगम बनाता है। जब शरीर में ज्यादा बलगम बनने लगता है तो आपकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है जिसकी वजह से जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए खाने के बाद कभी भी ठंडा पानी ना पिएं। सामान्य पानी या पानी को थोड़ा सा गर्म कर लें फिर पीएं।

हो सकती है कब्ज की प्राब्लम
जब आप ठंडा पानी पीते है तो इससे हमारे पाचन तंत्र में इफेक्ट पड़ता है। जिसके कारण भोजन पचने में कठिनाई होती है। साथ ही इस पानी से आपकी आंते सिकुड़ जाती है। जिसके कारण आपको कब्ज की समस्या हो सकती है। इसलइए हमेशा ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़े नुकसान के बारें में

Latest Lifestyle News