A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Dream Interpretation: सपने में 'यमराज' को देखना देता है बड़े बदलाव का संकेत, जानें स्वप्न शास्त्र में मतलब

Dream Interpretation: सपने में 'यमराज' को देखना देता है बड़े बदलाव का संकेत, जानें स्वप्न शास्त्र में मतलब

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक कई सपने ऐसे होते हैं जिनसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका आने वाला समय कैसा होगा।

dream interpretation - India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM सपने में यमराज को देखना 

स्वप्न शास्त्र को सामुद्रिक शास्त्र के अंतर्गत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र में कई ऐसे संकेत बताए गए हैं, जिससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका आने वाला समय कैसा होगा। सपने में कुछ चीजों को देखना जहां शुभ संकेत देता है, वहीं कुछ चीजों को देखना अशुभ संकेत देता है। सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। एक इष्ट फल को बताने वाले यानी पॉजिटिव चीज़ों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीज़ों को बताने वाले। कभी-कभी हमें ऐसे सपने दिखाई देते हैं जो बहुत अजीब होते हैं। भाग्य से जुड़े सपनों को बहुत खास माना जाता है। कहते हैं कि ऐसे सपने दिखने पर इनका जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से न तो यह सपने पूरे होते हैं और न ही इनका कोई फल मिल पाता है।

सपने में यमराज  

यमराज का नाम सुनकर बहुत लोगों की रूह कांप जाती है। ऐसे में अगर अप यमराज को देख लें तो वाकई डर जाएंगे। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में  यमराज को देखना शुभ संकेत देता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी के सपने में यमराज आए तो यह रोगों से मुक्ति का संकेत होता है।

सपने में यम का दिखना आपकी आयु वृद्धि का सूचक माना जाता है। ऐसे में  अगरआप बीमार है या आपके परिवार में कोई बीमार है और आपने सपने में यमराज देखा है तो समझ जाइए कि स्वास्थ्य लाभ होने वाला है।

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

Dream Interpretation: सपने में मोरपंख सहित ये 5 चीजें दिखें तो मिलता है भाग्योदय का संकेत

Dream Interpretation: सपने में दिखाई दिए देवी-देवता? जानें सामुद्रिक शास्त्र क्या कहता है

Dream Interpretation:किस बात का संकेत देता है सपने में 'जंगल' का दिखना, क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र ?

Dream Interpretation: आंधी-तूफान से जुड़ा सपना देखना शुभ होता है या अशुभ? जानिए मतलब

 

Latest Lifestyle News