A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भूलकर भी सुबह उठकर न देेखें ये चीजें, होगा नुकसान

भूलकर भी सुबह उठकर न देेखें ये चीजें, होगा नुकसान

हम अपने जीवन में कई ऐसी चीजें होती है। जिन्हें अनदेखा कर देते है। लेकिन इनका सीधा असर आपके जीवन पर किसी न किसी तरीके पड़ता ही है। वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए जिन्हें अपनाकर आप अपनी सुबह के साथ ही पूरे दिन को बेहतर बना सकते हैं।

morning- India TV Hindi morning

धर्म डेस्क: शास्त्रों में कहा जाता है कि अगर आपके दिन कि शुरुआत सहीं से हुई, तो पूरा दिन आपका अच्छा बीतता है। लेकिन कुछ गलत दिख जाएं, तो पूरा दिन रो-रोकर बीतता है। फिर यहीं लगता है कि कितनी जल्दी ये दिन बीते। जिससे कि ये खराब स्थिति खत्म हो। ये भी पढ़े: (जानिए, आखिर क्यों हिंदू धर्म में खाने से पहले भोजन के चारों और छिड़का जाता है 3 बार पानी)

हम अपने जीवन में कई ऐसी चीजें होती है। जिन्हें अनदेखा कर देते है। लेकिन इनका सीधा असर आपके जीवन पर किसी न किसी तरीके पड़ता ही है। वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए जिन्हें अपनाकर आप अपनी सुबह के साथ ही पूरे दिन को बेहतर बना सकते हैं।

  • वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सुबह उठकर कभी भी आईना न देखे। अगर आपने ऐसा किया तो दिनभर आपके साथ नकारात्म चीजें होगी। जो कि आपको दुखी करेंगी।
  • कोशिश करें कि सुबह उठते ही किसी का भी चेहरा न दे। कब किसका चेहरा आपके लिए अशुभ साबित हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता है।
  • अपने दिन की शुरुआत अपने ईष्टदेव का ध्यान करें। उनके दर्शन करें। इससे आपको सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आपका दिन अच्छा बीतेगा।
  • सुबह उठते ही अगर शंख या मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई दे तो यह आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
  • कोशिश करें कि सुबह-सुबह ऐसे तस्वीर लगाएं जो कि आपके सकारात्मक प्रभाव डालें। जैसे कि नारियल, शंख, मोर, हंस या फूल आदि।
  • सुबह के समय नाश्ता करने से पहले किसी पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए। इससे दिन अच्छा नहीं बीतता। ये भी पढ़े: (भूलकर भी इन जगहों पर न बनाएं शारीरिक संबंध, पड़ सकता है भारी)

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News