A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Diwali Special: भूलकर भी ये चीजें न करें गिफ्ट, हो जाएगी लक्ष्मी नाराज

Diwali Special: भूलकर भी ये चीजें न करें गिफ्ट, हो जाएगी लक्ष्मी नाराज

अगर आप भी दीवाली में किसी को कोई गिफ्ट देना चाहते है, तो भूलकर भी ये चीजें न दे। इन चीजों को देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। जानिए इन चीजों के बारें में।

gifts- India TV Hindi gifts

धर्म डेस्क: कार्तिक मास की शुरुआत होते ही त्यौहारों का सिलसिला शुरु हो जाता है। इन्हीं त्योहारों में से एक है दीवाली। जो कि हिंदू त्योहारों में से प्रमुख मानी जाती है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी कि धनतेरस के दिन से दीपावली का त्योहार शुरू हो जाता है।

ये भी पढ़े-

फेस्टिवल के सीजन में गिफ्ट देने का सिलसिला बहुत ही पुराना है।जिसमें मिटाई, ड्राई फूट्स आदि अपने दोस्तो, रिश्तेदारों को देते है। आज के समय में इससे थोड़ा आगे बढ़कर अब महंगे-महगें गिफ्ट देने का चलन आ गया है। वैसे ये परंपरा तो प्राचीनकाल से चली आ रही है।

कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी किस्मत से अधिक और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता लेकिन अनजाने में कई बार हम अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं, जिससे लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

अगर आप भी दीवाली में किसी को कोई गिफ्ट देना चाहते है, तो भूलकर भी ये चीजें न दे। इन चीजों को देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। जानिए इन चीजों के बारें में।

  • घर में गणेश जी और महालक्ष्मी की मूर्ति स्वयं तो लाएं लेकिन किसी को भी गिफ्ट के रुप में न दें।
  • 5 धातुओं से बनी कोई भी चीज तोहफे में न दें जैसे सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल।
  • आप चाहे तो गिफ्ट के तौर पर स्टील और लोहे से बनी कोई भी चीज गिफ्ट कर सकते है।
  • कभी भी सिल्क के कपड़े किसी को गिफ्ट न करें।
  • अगर आप धनतेरस के दिन शॉपिंग कर रहे है, तो इस दिन सिर्फ अपने लिए ही समान खरीदें।
  • ब्लैक कलर कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही गिफ्ट करें।

Latest Lifestyle News