A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भाद्रपद माह शुरु, भूलकर भी न करें ये काम

भाद्रपद माह शुरु, भूलकर भी न करें ये काम

शास्त्रों के अनुसार माना जाता हैं कि भाद्र माह में अगर कुछ नियम का पालन किया जाए, तो आपके घर शुशहाली, सौभाग्य और शांति आती हैं। जिसके कारण पूरे एक माह ये काम नहीं करने चाहिए। भाद्र पद 19अगस्त से शुरु हो गया है। इस पूरे माह ये काम न करें।

marriage- India TV Hindi marriage

धर्म डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्र माह की शुरुआत हो गई हैं। जिसे भादो और भादवा के नाम से भी जाना जाता हैं। जब आकाश में पूर्वा और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र का योग बनता है। तब भाद्र पद शुरु होता है। यह योग पूर्णिमा के दिन से बनने लगता है।

ये भी पढ़े-

शास्त्रों के अनुसार माना जाता हैं कि भाद्र माह में अगर कुछ नियम का पालन किया जाए, तो आपके घर शुशहाली, सौभाग्य और शांति आती हैं। जिसके कारण पूरे एक माह ये काम नहीं करने चाहिए। भाद्र पद 19 अगस्त से शुरु हो गया है। इस पूरे माह ये काम न करें।

  • अगर आप चाहते हैं कि आपको इस माह का पूरा पुण्य मिले, तो इसके लिए सोना, झूठ बोलना आदि काम न करें।
  • इन दिनों में मांस-मंदिरा, हरी सब्जी और मसालेदार भोजन, मूली, बैंगन का सेवन न करें।
  • इस माह गुड का सेवन करना भी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं।
  • अगर आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, तो इस माह तेल का सेवन न करें।
  • अगर आप चाहते है कि आपको शारीरिक बल मिले, तो इसके लिए इस माह दूध, दही, घी, गोमूत्र का इस्तेमाल करें।

Latest Lifestyle News