शनि जयंती: इस दिन न करें ये काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान
म अपने दिनचर्या में कई ऐसे काम करते है। जिससे सामने वाले को समस्या होती है। उसी तरह इस दिन कोई भी ऐसा काम न करें। जिससे कि शनि देव की कृपा हमपर और हमारे घर पर न पड़ें। जानिए ऐसे कौन से काम है जो इस दिन नहीं करना चाहिए।
arguments
इस दिन लड़ाई-झगडें से मीलों दूर रहना चाहिए, क्योंकि इस दिन एक साथ दो योग है। एक शनि जयंती तो दूसरा अमावस्या है। जिसके कारण अगर आप इस दिन किसी से उलझे तो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
इस दिन मांस-मंदिरा से दूर रहें। अगर इस दिन आपने इन दोनों चीजों का सेवन किया तो आपको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पडेगा।
अगर आप चाहते है कि आपके घर में शनि देव की कृपा बनी रहे तो इसके लिए इस दिन घर का वातावरण शांत होना चाहिए। क्योंकि शनिदेव ऐसे घरों में अपनी कृपा बरसाते है जहां पर प्रेम और शांति हो।
इस दिन तेल खरीद कर नही लाना चाहिए। लेकिन तेल का दान करना चाहिए। इससे आपके ऊपर से शनिदोष खत्म हो जाएगे।