A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भूलकर भी सावन में न करें ये 10 काम साथ ही जानिए इनका कारण

भूलकर भी सावन में न करें ये 10 काम साथ ही जानिए इनका कारण

सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित रहता है। इस माह में विधि पूर्वक शिवजी की आराधना करने से, मनुष्य को शुभ फल भी प्राप्त होते हैं। वहीं इस महीने के दौरान बहुत सारी चीजें वर्जित होतूी है, जानिए..

wine

शराब से रहें दूर
सावन के पूरे महीने में कहा जाता है कि इंसान को मदिरा पान नहीं करना चाहिए जिसके पीछे वैज्ञानिकों ने कहा है कि शराब पीने से इंसान के शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है जो बारिश के मौसम में उसके लिए उष्मा का काम करता है और उसके शरीर पर दुष्प्रभाव डालता है, गर्मी और उमस की वजह से शराब पीने वाले इंसान को पाचन, हार्ट की बीमारियों, शारीरिक दर्द, बुखार जैसी बीमारियों से जूझना पड़ सकता है इसलिए बेहतर होगा कि लोग इस एक महीने में दारू ना पियें।

Latest Lifestyle News