भूलकर भी शाम को न करें ये काम, होगी धन हानि
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर हम कोई कान गलत तरीके या फिर गलत समय में करते है तो उसका फर्क हमारी आने वाली जिंदगी में अधिक पडता है। इसकी एक गांठ हमार् घर से भी जुडी हुई है।
India TV Lifestyle Desk Jun 08, 2016, 13:40:49 IST
धर्म डेस्क: हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है। जो कि पूरी दुनिया में अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज के कारण जाना जाता है। जिससे जानने और समझने के लिे दूर-दूर से लोग चल आ जाते है। इसमें हर एक काम विधि-विधान और समय से करने की परंपरा है। जिसे कोई नहं मानता है। उससे देवी-देवता प्रसन्न हो जाते है।
ये भी पढ़े-
- घर में आने वाली हर मुसीबत का संकेत देती है तुलसी, जानिए कैसे
- शुक्रवार को करें ये 8 उपाय और पाएं दरिद्रता से मुक्ति
- घर में मौजूद ये 4 चीजें, जो चमका सकती है आपकी किस्मत
माना जाता है कि समय के हिसाब से सभी काम करना चाहिए। चाहे फिर वह किसी भी तरह का काम यानि की शादी का हो या कोई पूजन हो। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे घर में सुख-शांति बना रहे। जिसके लिए हम लोग न जाने क्या-क्या उपाय करते है।
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर हम कोई कान गलत तरीके या फिर गलत समय में करते है तो उसका फर्क हमारी आने वाली जिंदगी में अधिक पडता है। इसकी एक गांठ हमारे घर से भी जुडी हुई है।
- अगर हम अपने घर में शांति, समृद्धि चाहते है, तो हर काम सही समय में करें। गलत समय में किया गया हर काम आपके लिए अशुभ हो सकता है। इसी तरह शाम के समय ऐसे काम न करना चाहिए अपनी दिनचर्या में जिससे कि आपके देवी-देवता आपसे अप्रसन्न हो जाए। जानिए ऐसे कौन से काम है जो शाम के समय नहीं करना चाहिए।
- अगर आप शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते है जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि शाम को तुलसी को न छूना चाहिए न इसकी पत्ती तोड़नी चाहिए और न ही तुलसी पर जल चढाना चाहिए। जल चढाने का सबसे अच्छा समय सुबह का है।
- शाम के समय कभी भी सोना नही चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आलस्य बढेगा और आप बीमारियों को दावत देगे। फिर गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्ति और बुजुर्ग को ही शाम के समय आराम या सोना चाहिए।
- शास्त्रों के अनुसार शाम के समय घर की साफ-सफाई नही करनी चाहिए न ही घर का कूड़ा शाम को बाहर फेकना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी जिससे आपके घर में दरिद्रता का वास हो जाएगा। इसलिए शाम होने से पहले घर को साफ कर लेना चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़े और