7 फरवरी को जया एकादशी, भूलकर भी इस दिन न करें ये काम
सनातन धर्म में एकादशी तिथि के व्रत पूजन का बहुत अधिक महत्व है। श्रीमद्भागवतगीता में भी श्री कृष्ण ने एस तिथि को स्वंय के समान बलसाली बताया है। इस दिन कुछ ऐसे काम है जो इस दिन करने चाहिए और कुछ ऐसे काम जो इस दिन बिल्कुल नहीं करना चाहिए...
radha krishna
ये काम बिल्कुल न करें
इस दिन शराब, जुआ बिल्कुल न खेले।
दिन के समय बिल्कु न सोए।
व्रत वाली रात को श्री विष्णु पाठ का जाप करते हुए जागरण करना चाहिए।
पान नहीं खाना चाहिए।
दांतुन भी नहीं करना चाहिए।
दूसरों की बुराई करने से बचे।
झूठ न बोले साथ ही दुष्ट लोगो से दूरी बनाए रखें।
दशमी तिथि में रात में दूसरी बार भोजन नहीं करना चाहिए।
एकादशी के दिन इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए- शहद, शाक, करोदों, चना, मसूर की दाल, मांस, जौ