A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 7 फरवरी को जया एकादशी, भूलकर भी इस दिन न करें ये काम

7 फरवरी को जया एकादशी, भूलकर भी इस दिन न करें ये काम

सनातन धर्म में एकादशी तिथि के व्रत पूजन का बहुत अधिक महत्व है। श्रीमद्भागवतगीता में भी श्री कृष्ण ने एस तिथि को स्वंय के समान बलसाली बताया है। इस दिन कुछ ऐसे काम है जो इस दिन करने चाहिए और कुछ ऐसे काम जो इस दिन बिल्कुल नहीं करना चाहिए...

radha krishna- India TV Hindi radha krishna

धर्म डेस्क: माघ शुक्ल एकादशी जिसे जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह एकादशी 7 फरवरी, मंगलवार को हैं। जया एकादशी के बारे में पद्म पुराण में कहा गया है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने से इस इंसान को भूत-पिशाच की योनी से मुक्ति मिलती है। वो गंधर्व बनता है। जिसक कारण स्वयं विष्णु उसके लिए स्वर्ग के दरवाजे खोल देते है।

ये भी पढ़े-

सनातन धर्म में एकादशी तिथि के व्रत पूजन का बहुत अधिक महत्व है। श्रीमद्भागवतगीता में भी श्री कृष्ण ने एस तिथि को स्वंय के समान बलसाली बताया है। इस दिन कुछ ऐसे काम है जो इस दिन करने चाहिए और कुछ ऐसे काम जो इस दिन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे आपका ही नुकसान होगा।

ये करें

  • भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें।
  • भगवान पदम के सामने दीपक जलाए और दीपक के घी में थोड़ी सी हल्दी मिला लें।
  • जनेऊ पर केसर लगाकर भगवान पदम को समर्पित करें।
  • फल के रुप में केले का भोग लगाएं।
  • पीपल के पत्ते पर दूध और केसर से बनी मिठाई रखकर भगवान को चढ़ाएं। इससे भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते है।

अगली स्लाइड में पढ़े कौन से काम नहीं करना चाहिए...

Latest Lifestyle News