आज है सूर्यग्रहण, इन 7 कामों को ग्रहण के समय न करें
शास्त्रों के अनुसार कई ऐसे नियम बताएगे जिनके कारण हमारे जीवन में कोई उतार-चढ़ाव नहीं आता है। जिससे हम हर परेशानी से बच जाते है। इसी के अनुसार सूर्य ग्रहण के दिन ये काम नहीं करना चाहिए।
solar
ग्रहण के समय कभी भी पति-पत्नी को साथ में नहीं रहना चाहिए। शास्त्रों में माना जाता है कि अगर इस समय बनाएं गए शारीरिक संबध से गर्म में कोई बच्चा होता है तो वह बुराईयों से लिफ्त होता है।
जब ग्रहण शुरू हो उससे पहले भोजन ग्रहण कर ले साथ ही दूध, दही और खाने के चीजों में दूर्वा या फिर तुलसी के पत्तों को डाल दें। जिससे इन वस्तुओं को ग्रहण का असर न पड़े। जब ग्रहण समाप्त हो जाए तो घर की शुद्धि के साथ-साथ स्वयं स्नान करें और जरुरतमंदों को दान-दक्षिणा देना चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि जब ग्रहण हो तो उस समय भजन-कीर्तन, गुरु मंत्र का जाप, पूजा-पाठ आदि करना चाहिए। जिससे आध्यात्म बल मिले। साथ ही ग्रहण का असर कम हो। लेकिन ध्यान रहे कि मूर्ति पूजन न करें।