नई दिल्ली: करवा चौथ हिंदू त्योहारों में से एक मुख्य सुहागनों को त्योहार है। धर्म ग्रंथों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस साल 30 अक्टूर को करवा चौथ है। इस दिन पति के साथ-साथ श्री गणेश, चंद्रमा की भी पूजा की जाती है।
ये भी पढ़े- करवा चौथ की शाम चांद को छलनी से देखने का कारण क्या है, जानिए
शास्त्रों के अनुसार माना जाएं, तो इस दिन गणेश चतुर्थी भी होती है। जिसमें श्री गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन सच्चें मन से गणेश जी की पूजा की जाएं तो वह जरुर प्रसन्न होते है। जिससे उनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है।
इस करवा चौथ के त्योहार में महिलाओं के साथ-साथ उनके पति भी गणेश जी की पूजा करें जिससे वह प्रसन्न रहें। इस गणेश चतुर्थी में आप राशि के अनुसार करिए पूजा-पाठ। जिससे आपको शुभ फल प्राप्त हो।
मेष राशि वाले
अगर आपके घर में धन की कमी और आप पर कोई संकट आया हो, तो करवा चौथ वाले दिन मेष राशि वाले लोग श्री गणेश जी पूजा विधि-विधान से करें। इस दिन वह सिंदूरी रंग के गणेशजी की आराधना करें और 11 दूर्वा लेकर इसे हल्दी के जल में डालकर चढ़ाएं। साथ ही 108 बार भोजपत्र में दूर्वा से इस मंत्र को लिखे- ऊं गं गणपतये नम:
ऐसे गणेश जी की पूजा करने से गमेश प्रसन्न होगे जिससे आपके सब कष्ट का निवारण हो जाएगा।
ये भी पढ़े- पति की दीर्घ आयु के लिए ऐसे करें करवा चौथ में पूजा, शुभ मुहूर्त
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News