शनि प्रदोष व्रत: इनमें से करें कोई 1 उपाय, होगी हर इच्छा पूरी
शनि प्रदोष व्रत में शनि और शिव भगवान की पूदा करने की विशेष लाभ है। इन दिन इन उपायों में से कोई एक उपाय करने से आपको लाभ मिलेगा साथ ही आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। जानिए इन उपायों के बारें में।
puja path
पीपल के वृक्ष को दोनों हाथों से स्पर्श करें। स्पर्श करने के साथ ही पीपल की 7 परिक्रमाएं करें। परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करें और शनि मंत्र ऊं शंशनैश्चराय नम: का जप करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
शनि और हनुमान जी की पूजा करने का विशेष लाभ होता है। इस दिन दोनों की चालीसा का पाठ करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार शनि किसी भी परिस्थिति में हनुमानजी के भक्तों को परेशान नहीं करते हैं।
काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, कोयला और लोहे की कील लपेटकर किसी नदी में बहा दें।
अगर आपकी कुंडली में साढ़े सती व ढय्या खराब है, तो इस दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं और रोली लगाकर पूजा करें।
इस दिन काले घोड़े की नाल का छल्ला बनाकर मध्यमा अंगूली में पहनें।