गीता जयंती 10 को: इन उपायों से करें श्री कृष्ण को प्रसन्न, कभी नहीं होगी धन की कमी
इस दिन श्री कृष्ण के साथ-साथ अन्य उपाय करने से उनका फल मिलता है। इस दिन बहुत ही अच्छा शुभ योग है। इस दिन कोई भी उपाय करने से आपकी लाइफ भी बदल सकती है। जानिए इस दिन कौन से उपाय करने से आपकी हर इच्छा, धन-संपदा की प्राप्ति होगी।
jaap
दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर श्री कृष्ण का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी हर कामना को पूरा करती है। धन-सम्पदा की प्राप्ति होगी।
शाम को देवी तुलसी पर दीप अर्पित करें।
आमदनी, प्रमोशन या इंक्रीमैंट में वृद्धि के लिए गीता जयंती से आरंभ कर 5 शुक्रवार को 7 कन्याओं को अपने घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं।