धर्म डेस्क: आज चैत्र अमावस्या है। आज के दिन चंद्रमा नहीं दिखेगा यानी कि अंधेरी रात होगी। हिंदू धर्म में अमावस्या का भी अधिक महत्व है। विशेष रुप से पितरों के निमित्त के लिए। अगर कुंभ और अर्धकुंभ के समय यह अमावस्या पड़ी तो इस दिन स्नान और दान करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़े-
हमारे शास्त्रों में आमावस्या के बारें में बताया गा है कि इस दिन स्नान, व्रत, श्राद्ध, दान करने का अधिक महत्व है। और दूसरी ओर तंत्र शास्त्र में बताया गया है कि इस दिन विशेष उपाय करने से आपको जीवन के लिए काफी फायदेमंद हो सकते है। इस दिन उपाय करने से आपके घर सुख-शांति और धन-समृद्धि आती है। जानिए ऐसें ही कुछ उपायों के बारें में जो आज रात करने से आपके लिए शुभ साबित होगे।
- आज की रात 12 बजने से पहले स्नान कर लें और पीले रंग के वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद एक आसन निछाकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाए। फिर एक चौकी पर एक थाली रखकर केसर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उसके ऊपर महालक्ष्मी का यंत्र स्थापित करें। इसके साथ ही इसमें दिव्य शंख स्थापित करें और इसके भपर केसर में रंगे हुए चावल छिड़के। फिर घी का दीपक जलाएं और इस मंत्र का जाप 11 बार कमल गट्टे की माला से करें।
सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी।
मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।
इसके बाद दूसरे दिन इस पूरी सामग्री को समेटे और किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News